हरिद्वार, भाजपा सरकार बनते ही तबादलों का दौर शुरू हो गया है कुछ दिन पहले शिक्षा विभाग में तबादले हुई और अब पुलिस विभाग मे भी तबादले शुरू हो गए हैं शनिवार राज्य के पुलिस इंटेलिजेंस प्रभारी पद में फेरबदल किया है. शासनादेश के मुताबिक पुलिस मुख्यालय में कार्मिक आईजी पद पर तैनात आईपीएस एपी अंशुमान को महानिरीक्षक अभिसूचना/सुरक्षा पद पर स्थानांतरित कर नवीन तैनाती दी गईं है.
1998 आईपीएस बैच के अधिकारी एपी अंशुमान को तीसरी बार उत्तराखंड पुलिस इंटेलिजेंस/सुरक्षा प्रभारी पद में नियुक्त किया गया है. इससे पहले भी वह दो बार इंटेलिजेंस के मुख्य का कार्यभार में अपनी भूमिका निभा चुके हैं. आईजी अंशुमान इससे पहले आईजी जेल, आईजी कार्मिक, आईजी लॉ एंड ऑर्डर जैसे महत्वपूर्ण पदों पर भी नियुक्त हो चुके हैं. वर्तमान समय में वह पुलिस मुख्यालय में कार्मिक अनुभाग में तैनात थे. जहां से उन्हें अब तीसरी बार इंटेलिजेंस प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है.