उत्तराखण्ड में लगातार करोनो के मरीजो में बढ़ौतरी हो रही है अभी कल ही म लगभग 100 मामले सामने आये थे और आज रविवार में भी अभी तक 11मामले सामने आ चुके है वही आकड़ा हुआ 257
सीएमएस डॉक्टर अमित राय ने इसकी पुष्टि की है जानकारी के अनुसार टिहरी में तीन युवक में करोनो की पुष्टि हुई ये युवक भी महाराष्ट से आये थे दो मरीज नरेन्द्र नगर अस्पताल में भर्ती है बल्कि एक ऋषिकेश के ऋषि लॉक क्वारटीन सेंटर में है