देहरादून । उत्तराखंड मेंं कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार कॉरोना संक्रमितों की संख्या में 05 लोगो की बढ़ोतरी हुई थी । इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 151 हो गई है। आज मिले कोरोना मरीजों में देहरादून में तीन लोग संक्रमित हुए है जिनमे 30 वर्ष की महिला , 53 वर्ष का पुरुष व् 07 वर्ष का बालक है। वही उधमसिंह नगर में दो लोग संक्रमित पाए गए है जिनमे 47 और 23 वर्ष के पुरुष संक्रमित पाए गए है। इनमे से एक मरीज अंडर ट्रीटमेंट है और बाकि सभी प्रवासी है। अधिक जानकारी के लिए देखे उत्तराखण्ड हेल्थ बुलेटिन :-