उत्तराखण्ड-:पुलिस के एक सिपाही ने किया दावा रिपोट निगेटिव है फिर भी आइसोलेट

0
74

आज कल एक अजीब सा माहौल बना है कि अगर किसी भी यक्ति को खासी भी है तो उसको करोनो कि रिपोट पॉजिटिव आ जाती है ये हम नही कह रहे है लोगो का कहना है वही हरिद्वार के एक पुलिस कर्मी ने दावा किया है कि उसकी करोनो कि रिपोट पॉजिटिव नही है है उसके बाद भी वह आइसोलेट किया गया है ये खुद उस पुलिस कर्मी ने सेन्टर से वीडियो बनाकर बताया है जिसको हरिद्वार के रेलवे स्टेशन के समीप एक होटल मे रखा गया है

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस विभाग में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। फिलहाल 20 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को आइसोलेट किया गया है। इस बीच हरिद्वार रेलवे स्टेशन के सामने स्थित एक होटल में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में रखे गए एक सिपाही ने अपना वीडियो बनाकर यह दावा किया है कि कोरोना रिपोर्ट निगेटिव होने के बावजूद उसे आइसोलेट किया गया है। सिपाही ने वीडियो में दावा किया है कि 26 अगस्त को उसका कोरोना सैंपल लिया गया था और 29 अगस्त को उसे आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कराया गया। एक सितंबर को रिपोर्ट निगेटिव आई। इस बाबत जब उसने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया तो उनका कहना था कि जब आइसोलेशन सेंटर में आ गए हो तो दो-चार दिन और रह लीजिए। सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इससे स्वास्थ विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय का कहना है कि इस मामले की जांच कराई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here