हरिद्वार, केदारनाथ धाम में रक्षाबंधन के एक दिन पहले आयोजित होने वाले अन्नकूट मेले को लेकर तैयारी पूरी हो गई हैं। इसके लिए केदारनाथ मंदिर को 11 क्विंटल फूलों से सजाया है। भगवान केदारनाथ को नए अनाज का भोग चढ़ाने के साथ ही उत्सव भतूज अन्नकूट बुधवार रात्रि को आयोजित होगा।
मिली जानकारी अनुसार मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि भगवान केदारनाथ को नए अनाज का भोग चढाने का उत्सव भतूज अन्नकूट मेला कर बुधवार रात्रि को आयोजित होगा।
सांयकाल को पूजा आरती के बाद ज्योर्तिलिंग को पके चावलों से ढ़क दिया जाएगा। रात्रि को दो बजे से चार बजे सुबह तक श्रद्धालु दर्शन करेंगे। चावलों के भोग को मंदाकिनी नदी में प्रवाहित किया जाएगा। मान्यता है कि भगवान शिव नए अनाजों से जहर को जनकल्याण के लिए खुद में समाहित कर देते है।