हरिद्वार, जोशीमठ में लोगों ने अपने मकान तो खाली किए पर अपने दिल में दर्द और आखों मे आशू लेकर अपने घर छोड़ चले लोग जोशीमठ में जमीन धंसने की घटनाओं से पूरा देश चिंतित है. आए दिन भू-धंसाव की डरा देने वाली घटनाएं और तस्वीरें सामने आ रही हैं वही पूर्वजों से विरासत मे मिला कुल देवता का मन्दिर भी आज छूट गया जोशीमठ में डेंजर जॉन मे लोगों से मकान खाली कराए गए वही मकान खाली न करने पर जबरन मकान खाली कराए जाएंगे 3 दिन का नोटिस जारी किया गया
मिली जानकारी अनुसार जोशीमठ में लगातार दरारे आने के बाद लोग डरे हुए हैं जिस को देखते हुए सरकार ने डेंजर क्षेत्र में 500 घर खाली कराने के लिए 60 एसडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया पुलिस का कहना है कि लोग घर खाली करने को तैयार नहीं है जिला प्रशासन अब तक 129 परिवारों को डेंजर जोन से हटाकर पुनर्वासित कर चुका है।
रविवार को दो और परिवारों को गुरुद्वारा जोशीमठ व आठ परिवारों को होटल द्रोणगिरी में शिफ्ट किया गया। बीते शनिवार तक 42 परिवारों को राहत कैंप में भेजा जा चुका है। अब तक कुल 52 परिवारों को राहत कैंप में शिफ्ट किया गया है।
जिला प्रशासन की ओर से आपदा प्रभावित 46 परिवारों को पांच-पांच हजार रुपये प्रति परिवार की दर से घरेलू सामान व राशन के लिए दो लाख 30 हजार रुपये के चेक वितरित किए गए।