उत्तराखण्ड, नाम बदलकर दोस्ती हैवानियत धर्म परिवर्तन का दबाव

0
60

हरिद्वार, नैनीताल जिले मे नाम बदलकर रहने वाले युवक ने हिंदू लड़की के साथ पहले दोस्ती की फिर दुष्कर्म किया वही धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया लड़के का नाम साकिब सैफी उर्फ शिव ठाकुर है वहीं पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए युवक के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया

मिली जानकारी अनुसार रामनगर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने पुलिस को बताया कि मोहल्ला बंबाघेर निवासी साकिब सैफी ने उससे शिव ठाकुर नाम बताकर दोस्ती की। उसने उसे हिंदू समझकर दोस्ती की। बाद में उसकी असलियत पता चली। तो युवक ने उसे जान से मारने की धमकी दी वही उसके साथ दुष्कर्म भी किया लड़की का आरोप है कि उसने परिजनों को धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया

आरोप है कि सैफी के दोस्तों ने युवती की बहन का भी पीछा कर उसे परेशान किया।

पुलिस ने उसके विरुद्ध दुष्कर्म, छेड़छाड़, धमकी और उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल अरुण सैनी ने बताया कि साकिब के अलावा उसके स्वजन सबा, यूनुस, राहीला व गजाला के पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है।

सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

नए धर्मांतरण से जुड़ा कोई भी शासनादेश अभी प्राप्त नहीं हुआ है। इस मामले को धर्मांतरण के तहत नहीं गिना जा सकता। नए शासनादेश में आरोपी के लिए कड़ी सजा का प्रावधान है। आदेश आने के बाद नए नियम के अनुसार कार्रवाई होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here