उत्तराखण्ड, पिथौरागढ़ में बादल फटने से भारी तबाही कई लोग लापता

0
50

हरिद्वार, उत्तराखंड में एक बार फिर आफत की बारिश होने से होने से जीवन अस्त व्यस्त हो गए हैं वही पिथौरागढ़ में कल देर रात बादल फट गया जिसके कारण भारी मलवा सड़कों पर आ गया और काली नदी झील बन गई कई मकान पानी में बह गए

यहां पिथौरागढ़ में भारत-नेपाल सीमा के पास रात लगभग 1 बजे बादल फटा और धारचूला के खोटीला गांव में भारी तबाही मचा दी है। ग्वाल गांव और धारचूला मल्ली बाजार पिथौरागढ़ में घरों में भी पानी घुस गया। वहीं मामले पर DM ने बताया कि लगभग 30 घर भी क्षतिग्रस्त हो गए है।

इधर मौसम को देखते हुए स्थानीय प्रशासन अलर्ट हो गया है. एसडीआरएफ और पुलिस सतर्क है. इलाके से सटे नेपाल की ओर भी काफी तबाही मची है. कुछ मकानों के ध्वस्त होने और लोगों के लापता होने की भी सूचना बताई जा रही है. इलाके में काली नदी के रौद्र रूप का अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि नेपाल में काली नदी किनारे बनी सड़क पर पानी बह रहा है. नदी के किनारे बसे मकान ताश के पत्तों की तरह बह रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here