हरिद्वार, आज सुबह रविवार के दिन मसूरी थाना क्षेत्र के कैमल रोड कुल्हाड़ी के पास रिंक होटल मे आग लग गई आग इतनी भयानक थी कि उसने कुछ ही देर में पूरे होटल को अपनी चपेट में ले लिया वही इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई मौके पहुंची पुलिस और दमकल विभाग आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है
मिलि जानकारी अनुसार पुलिस के मुताबिक आगजनी के दौरान होटल में कोई गेस्ट भी नही था होटल में रहने वाले स्टाफ को पुलिस ने किया रेस्क्यू। होटल काफी समय से बंद था जिसके कारण कोई यात्री होटल मे नही था नही तो बडा हादसा हो जाता