उत्तराखण्ड मे एक बार फिर भाजपा नेता पर लगा दुष्कर्म का आरोप मुकदमा दर्ज

0
38

हरिद्वार, उत्तराखंड में लगातार दूसरी बार भाजपा नेता पर लगा दुष्कर्म का आरोप पीड़ित की तैयारी पर हुआ मुकदमा दर्ज महिला ने संघ के अध्यक्ष के खिलाफ शनिवार को तहरीर दी थी। जिसके बाद आज भाजपा नेता मुकेश बोरा पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकेश बोरा के ड्राइवर पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएसपी पीएन मीणा ने कहा कि भाजपा नेता पर शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

महिला हल्द्वानी में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के पास अपनी आपबीती सुनाने के बाद महिला अधिवक्ता के साथ लालकुआं कोतवाली पहुंची थी। कोतवाली में महिला एसआई ने पीड़ित महिला की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर महिला के कलमबद्ध बयान दर्ज किए थे।
यूसीडीएफ प्रशासक पद से हटाए गए मुकेश बोरा
मुकेश बोरा को यूसीडीएफ प्रशासक पद से हटा दिया गया है। इसका आदेश भी जारी हो गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here