उत्तराखण्ड मे प्रवासियों के लिए मुख्य मंत्री त्रिवेन्द्र सिहं रावत ने स्वरोजगार योजना का शुभ आरंभ कर दिया है इस कों देखते सरकार ने एक वेबसाइट लांच कर दी है जिसमे निर्माण कों लेकर 25लाख सेवा के क्षेत्र मे 10लाख के प्रोजेक्ट मे 15से 25%का सब्सिडी मिलेगी
आईटी सलाहकार रवींद्र दत्त ने जानकारी देते हुऐ कहाँ है कि स्वरोजगार योजना कि वैबसाइट msy.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसमे आवेदक का नाम शिक्षक योग्यता मोबाइल नम्बर पेन नम्बर के साथ उत्पाद सेवा सेक्टर वित्त पोषित बंक कि जानकारी देनी होगी