हरिद्वार, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने विजय दिवस पर सैनिकों और वीरांगनाओं को रोडवेज बस में निशुल्क यात्रा करने सुविधा देने की घोषणा की कैंट क्षेत्र में निवासरत सभी सैन्य परिवारों को हाउस टैक्स में छूट देने को लेकर उचित समाधान निकाला जाएगा।
शुक्रवार को शहरभर में विजय दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए। विभिन्न संगठनों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान आयोजित सम्मान समारोह में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सैन्य परिवारों को उत्तराखंड रोडवेज में निशुल्क यात्रा की सौगात दी। समारोह में सीएम ने कहा कि सैन्य परिवारों का हाउस टैक्स का जो मामला है उसका भी जल्द समाधान किया जाएगा।
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह ने देशवासियों को विजय दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज का दिन भारत के इतिहास का एक महत्वपूर्ण दिन है, जो हम सब भारतवासियों को गौरवान्वित करता है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना विश्व की सबसे शक्तिशाली सेना है। विजय दिवस हमारे बहादुर सैनिकों के पराक्रम का ही प्रतीक है।