हरिद्वार , लोग सेवा आयोग ने परीक्षाओं में नकल को देखते हुए परीक्षा के समय मे बदलाव किया गया उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने फॉरेस्ट गार्ड और पीसीएस की मुख्य परीक्षा की तिथियों में बदलाव कर दिया है। 22 जनवरी को होने वाली फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा अब नौ अप्रैल को होगी। जबकि 28 से 31 जनवरी के बीच होने वाली पीसीएस की मुख्य परीक्षा 23 से 26 फरवरी के बीच होगी
मिली जानकारी अनुसार उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग अध्यक्ष डॉ० राकेश कुमार की अध्यक्षता में हुई आयोग की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि लेखपाल / राजस्व उप निरीक्षक परीक्षा 2022 वन आरक्षी परीक्षा- 2022 एवं पी०सी०एस० मुख्य परीक्षा – 2021 की शुचिता एवं गोपनीयता सुनिश्चित करने के चलते इन परीक्षाओं को अब नये प्रश्न-पत्रों का निर्माण कराते हुए आयोजित किया जाएगा। इसके लिए 22 जनवरी, 2023 को आयोजित की जाने वाली वन आरक्षी परीक्षा- 2022 को 09 अप्रैल, 2023 और 28 से 31 जनवरी, 2022 के दौरान होने वाली पी०सी०एस० मुख्य परीक्षा 2021 को दिनांक 23 से 26 फरवरी, 2023 को आयोजित किया जाएगा। इसकी वजह अति गोपन विभाग के अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी के पेपरलीक मामले में गिरफ्तार होना है।