ऋषिकेश :एम्स अस्पताल में एक महिला की मौत हो गयी जो करोनो मरीज थी और महिला बिजनौर की रहने वाली थी
मिलि जानकारी के अनुसार बिजनौर की ये महिला एम्स में दो महीने से भर्ती थी और केंसर का इलाज चल राहा था एम्स के निर्देशक प्रोफेसर रविकांत ने महिला की मौत की पुष्टि की
निर्देशक ने बताया की उसकी केंसर की सर्जरी की थी जिसके बाद वह घर चली गयी थी 9मई कों एक बार फिर वह महिला वापस आई और 19मई कों उसको भर्ती किया गया जिसके बाद महिला का सम्पल करोनो की जांच के लिये भेजा जिसकी रिपोट पाजिटिव आई जिसके बाद उसकी मौत हो गयी