हरिद्वार मे करोनो काल मे भी लगातार तबादले जारी है वही आज हरिद्वार के एसएसपी सेंथिल अबूदई कृष्ण राज एस ने उपनिरक्षक के कार्य भार मे फेर बादल किया वही मिली जानकारी के अनुसार जिसमें श्रीमती भडाणे विशाखा अशोक को सीओ सिटी, कि जिम्मेदारी दी गयी हरिद्वार सीओ सिटी पूर्णिमा गर्ग को सीओ सदर और सीओ सदर बिजेंदर दत्त डोभाल को बहादराबाद बुग्गावाला क्षेत्रों की कमान सौंपी गई है।