हरिद्वार, पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के चलते मैदान से लेकर पहाड़ तक चारों ओर पानी पानी दिखाई दे रहा है वहीं भारी बारिश चलते उत्तराखंड के कई स्कूलों में छुट्टी के आदेश जारी कर दिए गए हैं वहीं कल रात से भारी-बारिश के चलते हिमाचल प्रदेश से लेकर उत्तराखंड तक कई जगह बादल फटने से भारी तबाही देखने को मिली नदी नाले उफान पर है चमोली जिले के ‘सोल घाटी’ क्षेत्र में बादल फटा, उफान पर आई प्राणमती नदी, कई मकान और दुकानें क्षतिग्रस्त, वैली ब्रिज भी टूटा चमोली जिले के ‘सोल घाटी’ क्षेत्र में बादल फटने से प्राणमति नदी उफान पर आ गई जिससे ढाढर बगड़ में काफी नुकसान हो गया।वहां देवानंद चंदोला समेत लोगों के कई मकान और दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
वही हिमाचल प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट के बीच पिछले कई घंटों से भारी बारिश से तबाही का दौर जारी है। सोलन जिले में बादल फटा है। सात लोगों की मौत हो गई है। जबकि मंडी में बादल फटने से कई लापता हैं। इसके अलावा पूरे प्रदेश में कई जगह भूस्खल हुआ है। इसकी वजह से सड़कें बंद हो गई हैं।
पुलिस नियंत्रण कक्ष सोलन को मिली सूचना के अनुसार, गांव जादोन डाकघर में बादल फटने की घटना हुई। इससे दो मकान और एक गोशाला बह गई। जडौण गांव में रती राम और इसके बेटे हरनाम के दो मकान भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त हो गए। इसमें सात लोगों की मौत हो चुकी है। चार पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं।
प्रदेश के सात जिलों में आज भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिले के कई इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जबकि, अन्य जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। चमोली और बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों में बिजली चमकने और तेज गर्जन के साथ भारी बारिश हो सकती है।