हरिद्वार,फिरोजाबाद जिले के टूंडला रेलवे स्टेशन के पास दिल्ली-हावड़ा रेलवे लाइन पर बन रहे रेलवे ओवरब्रिज का एक हिस्सा आज दोपहर अचानक ढह गया. घटना के दौरान ओवरब्रिज पर लेंटर डालने का काम चल रहा था.जिसमें कई मजदूर मलबे के नीचे दब गए. अभी तक 10 घायलों का रेस्क्यू किया गया ओवरब्रिज का निर्माण रेलवे रेस्ट कैंप कॉलोनी से लाइनपार अहाता शोभाराम तक जोड़ने के लिए किया जा रहा था. हादसे में दबे मजदूरों को निकालने के बाद उन्हें प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया. सौभाग्य से किसी की जान नहीं गई, लेकिन सभी को हल्की चोटें आई हैं. घायलों को फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज में भेज दिया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
आशंका है कि नाला धंसने के कारण पिलर कमजोर हुआ और यह बड़ा हादसा हुआ। घटना के बाद पुल निर्माण कार्य का ठेकेदार मौके से फरार हो गया है। अंधेरा होने के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा आ रही है, लेकिन मलबे को हटाने का काम लगातार जारी रहा। साइट चौकीदार सतेंद्र के अनुसार हादसे के वक्त कुल 16 मजदूर काम कर रहे थे। मलबे में दबे 8 से 10 मजदूरों को निकालकर तुरंत अस्पताल भेज दिया गया। बाकी मजदूरों की तलाश में रेस्क्यू कार्य जारी रहा।
यह फ्लाईओवर लाइनपार क्षेत्र के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण था। इसके पूरा होने पर आगरा के फतेहाबाद कस्बा के साथ ही लाइनपार के 50 से अधिक गांव मुख्य शहर से सीधे जुड़ जाते, जिससे लाखों लोगों को लाभ मिलता। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायलों की संख्या और पहचान के बारे में अधिकारियों के स्तर से अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। जेसीबी से मलबा हटाने और उसमें मजदूरों की तलाश का काम जारी है।