हरिद्वार, पूर्वांचल में अपना सिक्का चलाने वाले अतीक अहमद को पुलिस आज साबरमती जेल से प्रयागराज लाने की तैयारी कर चुकी है वही बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद का भाई उत्तर प्रदेश की जेल बरेली में बंद है पुलिस रविवार को अहमदाबाद की साबरमती जेल पहुंची थी.बताया जा रहा है कि पुलिस अतीक को सड़क के रास्ते से प्रयागराज लाएगी. इसमें करीब 36 घंटे का समय लग सकता है. यूपी पुलिस अतीक को दोपहर 3 बजे साबरमती जेल से लेकर निकलेगी. इससे पहले अतीक का मेडिकल टेस्ट भी किया जाएगा
मिलि जानकारी अनुसार उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम को शुक्रवार दोपहर फोन आया कि वह तुरंत प्रयागराज स्थित पुलिस मुख्यालय पहुंचे, जिसके बाद किसी को पता नहीं चला कि यह सब क्यों हो रहा है। यूपी पुलिस के 45 पुलिसकर्मी हथियारों के साथ पुलिस की दो वैन में सवार हुए। दोनों वैन के साथ साथ एक बोलेरो कार भी थी, जिसमें पीआई और पीएसआई स्तर के अधिकारी थे, अधिकारियों को ही पता था कि कहां जाना है। इन्हें बस फोन के जरिए रूट बताया जा रहा था।
पुलिस की टीम जब गुजरात पहुंची तो वहं तक भी किसी को यह पता नहीं था कि वे अतीक अहमद को लेने साबरमती जेल जा रहे हैं। बता दें, अतीक अहमद साबरमती सेंट्रल जेल के हाई सिक्योरिटी जोन में बंद है। यूपी पुलिस की एक टीम ट्रांसफर वारंट लेकर यहां पहुंची।
उमेश पाल हत्याकांड के मामले में पूर्व सांसद माफिया अतीक अहमद, उसके भाई पूर्व विधायक अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, पुत्र असद, अली, उमर, शूटर, गुलाम, साबिर, मुस्लिम गुड्डू आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। इस मामले में पुलिस अब तक दर्जन भर से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है और आधा दर्जन से अधिक मददगारों के मकानों पर बुलडोजर चला चुकी है। यह कार्रवाई अभी जारी है