उत्तर प्रदेश -:फतेहपुर में बड़ा हादसा, बरामदे की छत ढहने से नौ बच्चे दबे, दो भाइयों समेत तीन की मौत

0
80

फतेहपुर, सदर कोतवाली क्षेत्र के रातवाखेड़ा गांव में शनिवार की शाम बड़ा हादसा हो गया। मकान के बरामदे की छत ढहने से मलबे नौ बच्चे दब गए, जिसमें दो भाइयों समेत तीन की मौत हो गई है। घायल बच्चों को एंबुलेंस से भेजकर बिंदकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, पुलिस और प्रशासिनक अफसरों ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू कराया है। मौके पर गांव वालों की भीड़ एकत्र है और परिवारों में कोहराम मचा है।

मिली जानकारी के अनुसार रातवखेड़ा गांव में बसंतलाल पाल के मकान के बरामदे में राखी पुत्री अनिल साथ में बैठकर मोबाइल पर वीडियो देख रहे थे। इसी दौरान शाम करीब चार बजे करीब बरामदे की छत अचानक ढह गई। छत के मलबे में सभी बच्चे दब गए।तेज आवाज सुनकर गांव वाले दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने आनन फानन मलबा हटाकर बच्चों को बाहर निकाला, इस बीच सूचना पर पुलिस और एंबुलेंस भी आ गई। एंबुलेस से घायल नाै बच्चों को सीएचसी बिंदकी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनका उपचार शुरू किया। डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद दो भाइयों शिशुपाल और सभाजीत, गुड़िया को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायल बच्चों को उपचारित किया जा रहा है। मौके पर एसपी प्रशांत वर्मा और एसडीएम आशीष कुमार ने पड़ताल शुरू कराई है। घायल बच्चों के परिवारों में कोहराम मचा है, अफसर पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here