उत्तर प्रदेश -:बाहुबली अतीक अहमद कि 25 करोड़ की संपत्ति सीज

0
140

अहमदाबाद जेल में बंद माफिया अतीक अहमद पर प्रयागराज पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है. गैंगेस्टर एक्ट 14(1) के तहत प्रयागराज पुलिस ने अतीक अहमद की सात संपत्तियों को कुर्क कर जब्त कर लिया है. ये कार्रवाई प्रयागराज पुलिस ने जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी के आदेशानुसार किया है.

मिली जानकारी के अनुसार प्रयागराज के जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पांच अगस्त, 2020 के पत्र और कैंट थाना प्रभारी की आख्या के आधार पर पूर्व सांसद अतीक की सात अचल संपत्तियों को कुर्क करने का आदेश जारी किया था. एसएसपी ने उपरोक्त आख्या में अतीक अहमद द्वारा अर्जित की गई इन अचल संपत्तियों को कुर्क करने की सिफारिश की थी. इन अचल संपत्तियों में खुल्दाबाद थाना अंतर्गत चार संपत्तियां, धूमनगंज थाना अंतर्गत दो संपत्ति और सिविल लाइंस थाना अंतर्गत एक संपत्ति शामिल है वही अतीक अहमद के अवैध साम्राज्य पर हो रही कार्रवाई पर उनके अधिवक्ता खान शौलत हनीफ ने सवाल खड़ा किया है. उन्होनें कहा की इन संपत्तियों को पहले भी कुर्क किया गया था. लेकिन, बाद में सभी को कानूनी तरीके से रिलीज किया जा चुका है. उन्होनें इस कार्रवाई को कानूनी रुप से गलत बताया है.

एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने बताया की ये कार्रवाई गैंगेस्टर एक्ट के तहत की जा रही है. जिसमें कैंट पुलिस ने अतीक अहमद की सात संपत्तियों की एक रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी थी. जिसमें आरोप था की ये संपत्तियां अतीक अहमद ने अपने रसूख के बल पर अवैध तरीके से अर्जित की थीं. उसी पर आज तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सात संपत्तियों को कुर्क करने की कार्रवाई की गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here