उत्तर प्रदेश, बिजली कर्मचारियों को ऊर्जा मंत्री की चेतावनी- शाम छह बजे तक काम पर नहीं लौटे तो बर्खास्त कर देंगे

0
54

हरिद्वार,बिजली विभाग के कर्मचारियों की हड़ताल को लेकर उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने प्रेसवार्ता की। उन्होंने इस दौरान हड़ताल कर रहे बिजली कर्मचारियों से हड़ताल वापस लेने की अपील की है। उन्होंने हड़ताल पर गए कर्मचारियों को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि 4 बजे से शाम 6 बजे तक जो भी कर्मचारी काम पर नहीं लौटे उन्हे बखार्स्त किया जाएगा।

मिली जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विद्युत प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिया है कि किसी भी कीमत पर उपभोक्ताओं की अनदेखी न होने पाए। उद्योगों को भी पर्याप्त बिजली दी जाए। अधिकारियों ने बताया कि अभी मार्च माह तक वे उत्पादन कम होने के बाद भी निर्बाध बिजली देने की स्थिति में है। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हड़ताल पर जाने वालों से सख्ती से निपटने का निर्देश दिया है।

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बताया, “हमने बिजलीकर्मियों से बार-बार वार्ता करने का प्रयास किया. अभी भी हम लोग बातचीत को तैयार हैं. वार्ता के द्वार खुल हुए हैं, लेकिन वो बात समझ नहीं पा रहे. जनता ने थोड़ी तकलीफ उठाकर हमारा साथ दिया है, जिसके लिए मैं धन्यवाद देता हूं. पिछले 30 घण्टे में आंधी तूफान का माहौल बना. लाइन क्षतिग्रस्त हुई, उसे निष्प्रभावी कर आगे बढ़ रहे हैं. पूरे राज्य में बिजली आपूर्ति सुचारू चल रही है. जनता के संज्ञान में देना चाह रहा हूं कि हड़ताल असफल रही है. कुछ लोगों ने कानून हाथ में लेते हुए बिजली व्यवस्था को डिस्टर्ब करने का प्रयास किया. एक-एक जगह का संज्ञान है. कौन लोग अव्यवस्था फैला रहे हैं. उनको खोज निकालेंगे. वही बिजली कर्मी हड़ताल से वापस नहीं लौटेंगे, उनके खिलाफ तत्काल मुकदमे दर्ज करा कर उनकी गिरफ्तारी कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि अभी तक 22 कर्मियों के खिलाफ एफआईआर करा दी गई है, 1332 संविदा कर्मियों की सेवा बर्खास्त कर दी गई है, जबकि 6 लोगों को सस्पेंड कर दिया गया है।

एके शर्मा ने बिजली कर्मियों को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि संविदाकर्मियों की नौकरी परमानेंट नहीं मानी जाती है. ऐसे में 1332 लोगों को पिछले 24 घण्टे में बर्खास्त कर दिया गया है. अब से 4 घंटे की मोहलत देता हूं, अगर संविदाकर्मी अगर काम पर उपस्थित नहीं होंगे तो बर्खास्तगी की कार्रवाई होगी.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here