हरिद्वार , सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान को दिल का दौरा पड़ने के चलते गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया 2 दिन से आजम खान की तबीयत खराब चल रही थी
मिली जानकारी अनुसार उनकी पत्नी डॉ. तज़ीन फात्मा ने बताया कि रूटीन चेक अप के लिए गंगाराम अस्पताल में आए थे जहां डॉक्टर्स ने हार्ट में ब्लॉकेज बताई, जिसके लिए एंजियोप्लास्टी कराकर एक स्टंट डाला गया है। अब तबीयत बेहतर है और डॉक्टर्स की निगरानी में आईसीयू से रूम में शिफ्ट कर दिए जाएंगे।
आजम खान की तबीयत ठीक है, लेकिन डॉक्टरों ने अभी उन्हें अपनी निगरानी में आईसीयू में रखा है. एक या दो दिन बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है. आजम खान की देखभाल के लिए उनके साथ अस्पताल में उनके बेटे और सपा विधायक अब्दुल्लाह आजम मौजूद हैं.आजम खान की पत्नी पूर्व सांसद डॉ तजीन फातिमा और बड़े बेटे अदीब आजम भी दिल्ली में ही हैं.