हरिद्वार, आज उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से एटीएस को बड़ी सफलता हासिल हुई है पुलिस ने आतंकी को गिरफ्तार किया है जैश-ए-मुहम्मद और तहरीक-ए-तालिबान, पाकिस्तान (TIP) से जुड़े संदिग्ध आतंकी मोहम्मद नदीम को गिरफ्तार किया गया है। एटीएस की पूछताछ में आतंकी नदीम ने बताया, “उसे जैश की ओर से बीजेपी से निलंबित नूपुर शर्मा की हत्या का टास्क दिया गया था।
मिली जानकारी अनुसार सहारनपुर के गंगोह थाना के अंतर्गत आने वाले कुंडाकलां गांव से हुई है। गिरफ्तार हुए आतंकी ने शुरुआती जांच में बताया है कि उसे नूपुर शर्मा की हत्या करने का टास्क दिया गया था, जिसे वो अंजाम देने आया था।आतंकी नदीम के पास से एक मोबाइल बरामद हुआ है, जिसमें एक पीडीएफ मिली है। इस पीडीएफ में नूपुर शर्मा पर हमले की पूरी डिटेल मिली है। इसके अलावा नदीम के फोन में पाकिस्तान और अफगानिस्तान में आतंकियों से बातचीत के वॉइस मैसेज मिले हैं। नदीम ने पूछताछ में बताया है कि वो सोशल मीडिया के जरिए आतंकी संगठनों से संबंध में आया था।