ऋषिकेश,एम्स अस्पताल मे 8लाख की चोरी पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
47

हरिद्वार,ऋषिकेश एम्स अस्पताल मे 8लाख रुपय के दो फोटोग्राफी कैमरे चोरी हो गए थे जिसका पुलिस ने खुलासा कर दिया है वही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है वही चोरी किए दोनो कैमरे बरामद कर लिए है

मिली जानकारी अनुसार 13 नवंबर को ऋषिकेश एम्स अस्पताल के प्रशासनिक कार्यालय की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई। इसमें बताया कि संस्थान से कैमरों सहित अन्य सामान चोरी हो गया है। चोरी हुए सामान की कीमत आठ लाख रुपये बताई गई। पुलिस ने मामले में चोरी का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।वही आस पास के सभी कैमरे खंगाले जिसमे पता चला की इस मामले में पुलिस टीम ने एम्स अस्पताल के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की। इस दौरान संस्थान में कार्यरत अधिकारियों-कर्मचारियों से भी पूछताछ कर जानकारी प्राप्त की। जांच के बाद पुलिस टीम को पता चला कि एम्स में ही कार्यरत एक सुरक्षा गार्ड ने ही इस चोरी को अंजाम दिया है। ऋषिकेश के सर्वहारा नगर काले निवासी रतन सिंह पुत्र सुरक्षा गार्ड भानु पंवार को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है

आरोपी ने बताया की पकड़े जाने के डर से उसने कैमरों को पीजी पार्किंग के पास बने एक बूथ पर छुपा दिया, ताकि बाद में मौका देखकर कैमरों को बाहर जाकर बेच सके। एम संस्थान में लगभग 600 सुरक्षाकर्मी तैनात हैं इस अस्पताल में काफी दूर-दूर से लोग इलाज कराने के लिए आते हैं जब एम्स की ही सुरक्षा नहीं है तो आम जनता की क्या स्थिति कर पाएगी सिक्योरिटी सुरक्षा आरोपी की 29 नवंबर को शादी होनी थी। शादी के कार्ड भी बंट चुके थे। लेकिन शादी से पहले ही वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here