हरिद्वार, साहसिक खेलों का हब के रूप में विकसित हो रहे क्षेत्र शिवपुरी स्थित थ्रिल फैक्ट्री एडवेंचर पार्क में एक बड़ा हादसा हुआ है. हादसा उस समय हुआ जब एक पर्यटक बंजी जंपिंग के लिए हाइट से जंप कर रहा था. जंप के दौरान अचानक रस्सी टूट गई और पर्यटक नीचे गिर गया, जिससे वह घायल हो गया. वही घायल अवस्था में युवक को एम्स में भर्ती किया गया इस हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं घटना के 24 घंटे बाद अब जिला पर्यटन अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री की साहसिक गतिविधि पर रोक लगा दी है.मुनि की रेती थाना प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि बुधवार 12 नवंबर की शाम गुड़गांव (हरियाणा) के रहने वाले 24 वर्षीय सोनू कुमार साहसिक खेलों का लुत्फ उठाने के लिए शिवपुरी पहुंचे थे. उन्होंने थ्रिल फैक्ट्री नाम की बंजी जंपिंग कंपनी पहुंचकर बंजी जंपिंग की. तभी जंप करने के दौरान रस्सी टूट गई और वह नीचे गिर गया. घायल अवस्था में सोनू को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया, जहां पर उपचार जारी है.
इंस्पेक्टर प्रदीप चौहान ने बताया कि कंपनी के खिलाफ पीड़ित पक्ष की तरफ से फिलहाल कोई शिकायत नहीं मिली है. अगर शिकायत मिलती है तो कंपनी के खिलाफ नियम अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी.वहीं दुर्घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. बंजी जंपिंग के दौरान रस्सी टूटने के बाद युवक टिन की छत पर गिरा. वहीं घायल युवक एक यूटयूब व्लॉगर बताया जा रहा है, जो प्रमोशन वीडियो बनाने के लिए आया हुआ था.
शिवपुरी में हुए इस हादसे के बाद स्थानीय लोग और पर्यावरण प्रेमी लगातार बंजी जंपिंग कंपनी, उसके स्टाफ पर भी कई तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं. एक तरफ बंजी जंपिंग कंपनी की लापरवाही देखने को मिली है. वहीं दूसरी तरफ कंपनियां के सुरक्षा इंतजामों की मॉनिटरिंग न होने की बात भी कही जा रही है. लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस तरह की लापरवाही पर तुरंत रोक लगाई जाए और जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए.वहीं बंजी जंपिंग कंपनी के जनरल मैनेजर राजेश ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि बंजी जंपिंग इंटरनेशनल स्टैंड के अनुसार लगी है. बंजी जंपिंग एक एडवेंचर गेम है, ऐसे में इसमें 1 परसेंट चांस घटना का रहता है. लेकिन इससे किसी को डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसमें सभी सुरक्षा मानकों का पालन किया जाता है. फिलहाल घटना पर जांच की जा रही है.














