ऋषिकेश एम्स अस्पताल मे करोनो से रोज एक दो मरीजो की मौत हो रही है नही रुक राहा मारने वालो का आँकड़ा वही आज भी एम्स मे दो मरीजो की मौत हो गयी है एम्स के प्रशासन ने इसकी पुष्टि की है एम्स के प्रशासन ने बताया की हरिद्वार के ज्वालापुर के निवासी 80वर्षीय एक बुजर्ग को अन्य बिमारी के चलते 8अगस्त को यँहा भर्ती कराया था जिसका सेंपल लिया गया वही उसकी रिपोट पोजिटिव आई थी जिसकी कल देर मौत हो गयी वही आज एक उत्तर प्रदेश सहारनपुर की निवासी 47वर्षीय महिला को भर्ती किया गया था जिसने आज सुबह अस्पताल मे दम तोड दिया
वही दून अस्पताल मे भी दून मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई। चंदर रोड निवासी 77 वर्षीय व्यक्ति को सात अगस्त को अस्पताल में भर्ती किया गया था। शुक्रवार सुबह मरीज की मौत हो गयी। मरीज को निमोनिया आदि की समस्या थी। गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे आइसीयू में भर्ती किया गया था।