हरिद्वार,कुछ दिन पहले एक बैंक कर्मी को कपड़ों में लगी गंदगी को साफ करने का झांसा देकर बैग उड़ाने वाले दो शातिर टप्पेबाज पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। पुलिस ने उनके पास से पांच हजार रुपये की नगदी और कुछ दस्तावेज बरामद किए हैं।
मिली जानकारी अनुसार पुलिस के मुताबिक उत्तराखंड कोऑपरेटिव बैंक विस्तार पटल गुमानीवाला, ऋषिकेश के कार्यालय प्रभारी अरविंद मोहन कुड़ियाल ने दी तहरीर में बताया था कि 15 दिसंबर 2021 को वह और उनका कैशियर रविंद्र राणा बैंक बंद कर अलग-अलग दुपहिया वाहन से घर को निकले थे। इसी बीच रास्ते में एक व्यक्ति ने रविंद्र राणा को रोककर कहा कि उनकी जैकेट के पीछे कुछ गंदगी लगी है। झांसे में आए रविंद्र बैग को बाइक के हैंडल के ऊपर रखकर जैकेट को साफ करने लगे, तभी शातिर टप्पेबाज अपने के साथी के साथ उनका बैग लेकर चंपत हो गया। अप्रत्याशित घटना से बैंक कैशियर के होश उड़ गए। जब तक वह शोर मचाते टप्पेबाज फरार हो चुके थे। बैग में बैंक अकाउंट ओपनिंग फॉर्म, आई कार्ड, नकदी, मेनगेट की चाबियां थीं। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। शुक्रवार देर रात पुलिस को उस समय सफलता मिली जब चेकिंग के दौरान श्यामपुर क्षेत्र से दो संदिग्ध हत्थे चढ़े। पुलिस के मुताबिक कड़ी पूछताछ में उन्होंने बैग उड़ाने की बात कबूली। कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि टप्पेबाजों की शिनाख्त गंगाराम पुत्र नत्थूराम और मुकेश पुत्र चेतराम निवासी ग्राम मवैया, थाना मेहता गोकुल, जिला हरदोई, उत्तर प्रदेश हाल निवास खदरी खड़कमाफ श्यामपुर ऋषिकेश के रूप में हुई है।