कर्नल केठियाल ने सीएम केजरीवाल की तीसरी गारंटी मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना का हरिद्वार से किया शुभारंभ ,कल से पूरे प्रदेश में होगा रजिस्ट्रेशन शुरू – आप*

0
63

हरिद्वार आम आदमी पार्टी के सीएम पद के दावेदार सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उत्तराखंड में सत्ता में आने पर तीसरी गारंटी मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना की हरिद्वार से टिकट जारी कर शुरुआत की। अजय कोठियाल ने कहा कि शुक्रवार से प्रदेशभर में यात्रा के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उन्होंने हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन कर उत्तराखंड के नवनिर्माण और आध्यात्मिक राजधानी के लिए आशीर्वाद लिया।

उन्होंने बताया कि 21 नवंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हरिद्वार दौरे पर आए थे जहां उन्होंने उत्तराखंड की जनता के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना की घोषणा की थी। उन्होंने कहा दिल्ली की ही तर्ज पर अब उत्तराखंड में सरकार बनने पर यहां के लोगों को मुफ्त तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी जिसमें अयोध्या में रामलला,अजमेर शरीफ और करतारपुर साहिब जैसे पवित्र स्थान शामिल हैं। उन्होंने आगे कहा कि इससे पहले अपने देहरादून दौरे पर आए अरविंद केजरीवाल जी ने उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाने की घोषणा की थी और आप पार्टी द्वारा इसके लिए जनता से सुझाव एक पोर्टल के जरिए आमंत्रित किए गए थे।

उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में अगले 10 दिन तक ये अभियान चलाया जाएगा। कर्नल कोठियाल ने मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना का टिकट जारी करते हुए गंगा का आशीर्वाद लिया। कर्नल कोठियाल गंगा सभा भवन पहुंचे। वहां से मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना के कार्ड बांटने के अभियान में शामिल हुए। इस दौरान हेमा भंडारी, प्रशांत राय, नरेश शर्मा, स्वामी ललितानंद गिरि, नवनीत राणा, ओपी मिश्रा, संजू नारंग, सुरेश भाटिया आदि मौजूद रहे।

उन्होंने कहा कि हिंदुओं के लिए अयोध्या,मुस्लिम लोगों के लिए अजमेर शरीफ और सिख समुदाय के लिए करतापुर साहिब के लिए ये पंजीकरण करवाए जाएंगे।

इसके बाद कर्नल कोठियाल गंगा आरती में भाग लेने के लिए हरकी पैडी पहुंचे जहां उन्होंने इस योजना की शुरुआत के बाद मां गंगा का पूजन करते हुए आशिर्वाद लिया साथ ही कर्नल कोठियाल ने उत्तराखंड नवनिर्माण और आध्यात्मिक राजधानी के लिए भी मां गंगा का आशिर्वाद लिया। यहां से कर्नल कोठियाल गंगा सभा भवन पहुंचे जहां वो मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना के कार्ड बांटने के अभियान में शामिल हुए। उन्होंने बताया कि यह अभियान 10 दिनों तक चलाया जाएगा और जो भी लोग इस योजना के तहत यात्रा का लाभ लेना चाहते हैं वो इस योजना से जुड कर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना से वो तमाम लोग जो पैसे और अन्य कारणों से दर्शन नहीं कर पाते वो आप पार्टी की सरकार बनने पर आसानी से इन सभी तीर्थों के दर्शन कर पाएंगे।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here