हरिद्वार, पूर्वांचल के माफिया डॉन अतीक अहमद का भी अंत उसी तरह हुआ जिस प्रकार उसने अभी तक लोगों को मौत के घाट उतारा है अतीक अहमद ने कभी यह सोचा भी नहीं था कि 44 साल में बनाए गए दहशत के साम्राज्य को चंद 48 घंटों में खत्म कर दिया जाएगा राजू पाल हत्याकांड के बाद से ही उसके परिवार वालों ने अतीक के गुर्गे और उसके परिवार श्राप दिया था जिसका अंत आज अतिक के परिवार को भी चुकाना पड़ा कुछ दिन पहले ही एनकाउंटर में मारे गए अतीक के बेटे और उसके ठीक 48 घंटे बाद अतीक अहमद और उसके भाई की भी हत्या कर दी गई कुछ ही देर बाद अतीक अहमद और अशरफ का शव, थोडी देर मे हो जाएंगे सुपुर्द-ए-खाक वही कब्रिस्तान छावनी में तब्दील कर दिया गया है चोरों और पुलिस का कड़ा पहरा दिखाई दे रहा है कही जनाजे मे शामिल होंगे दोनो नाबालिक बेटे पिता और चाचा
मिलि जानकारी अनुसार अतीक अहमद और अशरफ जिस कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा, वहां अतीक के छोटे बेटों के साथ उसकी बहनें भी पहुंच गई हैं. अतीक-अशरफ के शव को लाल एंबुलेंस में कसारी-मसारी कब्रिस्तान पहुंचाया गया है. कब्रिस्तान के बाहर कड़ी सुरक्षा तैनात है. रैपिड एक्शन फोर्स तैनात की गई है. आसपास ही दोनों भाइयों की कब्र खोदी गई जो 7:30 फीट की बताई जा रही है
बताया जा रहा है कि अतीक और अशरफ को शूट करने वालों से पूछताछ में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं. आरोपियों ने प्रयागराज में रुकने के लिए होटल लिया था. वे यहां 48 घंटे तक होटल में रहे. अब पुलिस होटल के स्टाफ से पूछताछ कर रही है. जानकारी में पता चला है कि एक आरोपी हैंगिंग बैग लेकर आया था. वहीं बाकी का सामान अब भी होटल में होने की संभावना है. पुलिस दूसरे होटलों में भी छापेमारी कर रही है.