लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल और डॉ. शशि थरूर जैसे बड़े कांग्रेस नेता शामिल हैं. पार्टी ने पहली लिस्ट में कुल 39 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की. लिस्ट में 15 कैंडिडेट्स सामान्य वर्ग से हैं. जबकि 24 उम्मीदवार एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक वर्ग के हैं.साथ ही पार्टी ने कम 50 से उम्र के 12 उम्मीदवारों को टिकट दिया. 8 उम्मीदवार 50-60 साल के हैं. पार्टी ने कई बुजुर्ग नेताओं पर भी भरोसा जताया है.