करोनो काल मे सब कुछ बन्द होने के कारण वर्षो से चली कांवड़ यात्रा भी स्थगित कर दी गयी है इस साल कांवड़ यात्रा नही होगी लेकिन 2021मे आने वाले कुंभ को लेकर सरकार ने कमर कसी गुरुवार को कुंभ और कांवड़ को लेकर सरकार की रणनीति के बारे मे काबीना मंत्री मदन कौशिक ने जानकारी दी।
मिलि जानकारी के अनुसार कांवड़ यात्रा को स्थगित करने के बाद कुंभ को लेकर सरकार ने सभी अखाड़ों से बात कि है सरकार कुंभ को लेकर हर सम्भव प्रयास कर रही है सभी निर्माण कार्य प्रगति पर है राज्य सरकार सभी 13 अखाड़ों को उनके स्तर पर श्रद्धालुओं के लिए की जाने वाली आवश्यक अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए कुंभ मेला प्रयाग की भांति यथासंभव आर्थिक सहयोग दिए जाने पर विचार कर रही है। इससे अखाड़ों को जन सुविधाओं व मूलभूत सुविधाओं के विकास में सुविधा होगी। जिन अखाड़ों के पास अपनी भूमि उपलब्ध होगी उन्हीं को अवस्थापना सुविधाओं के विकास हेतु धनराशि उपलब्ध करायी जायेगी।मुख्यमंत्री जी द्वारा नगर विकास मंत्री, सचिव शहरी विकास एवं मेलाधिकारी की समिति गठित की है। समिति द्वारा कार्यों की नियमित समीक्षा की जायेगी। कुंभ के अंतर्गत किये जाने वाले अस्थायी निर्माण कार्यों के सम्बन्ध में भी शीघ्र निर्णय लिया जायेगा।