डीग, 13 दिसंबर। ब्यूरो चीफ विनोद कुमार चतुर्वेदी)राज्य सरकार के 1 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को किशन लाल जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डीग के सभागार मे जिला स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में कृषि विभाग, उद्यान विभाग, सहकारिता विभाग, पशुपालन विभाग, डेयरी विभाग, मत्स्य विभाग एवं बीज निगम द्वारा लाभान्वित कृषकों/ प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया। जिला कलेक्टर डीग उत्सव कौशल ने किसान सम्मेलन के दौरान 8 कृषकों को बैटरी संचालित पौध संरक्षण यंत्र प्रदान किया गया। इस दौरान जिले के किसान राज्य स्तर पर आयोजित किये जा रहे किसान सम्मेलन से वीसी के माध्यम से जुड़े। कार्यक्रम में हरि सिंह, विद्या, ओमप्रकाश, रामवीर, खजान सिंह, तेजवीर सिंह, मानसिंह और सुगना को पौध संरक्षण यंत्र प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है की मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत राजस्थान में पात्र किसानों को 2000 की अतिरिक्त सहायता पीएम किसान योजना में 6000 रुपए के स्थान पर 8000 रुपए प्रतिवर्ष दी जा रही है।
वहीं राजस्थान सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत डीग के सौरव को ₹100000 का ब्याज मुक्त गोपाल कार्ड कलेक्टर द्वारा दिया गया। राजस्थान सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत पहली बार ग्रामीण क्षेत्र के गोपालक परिवारों को ₹100000 तक के अल्पकालीन ब्याज मुक्त ऋण की सुविधा, 5 लाख गोपालक परिवारों को 5000 करोड रुपए का ऋण दिया जाएगा। इसमें 150 करोड़ रुपए की ब्याज राशि राज्य सरकार वहन करेगी। उक्त योजना के अधिक जानकारी के लिए संबंधित ग्राम सेवा सहकारी समिति व जिला केंद्रीय सहकारी बैंक शाखा से संपर्क किया जा सकता है।