हरिद्वार, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था चमकता सितारा है। उन्होंने बताया कि गरीब खाद्यान्न योजना 1 साल के लिए बढ़ाई गई है। वित्त मंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि पैन अब राष्ट्रीय पहचान पत्र के रूप में जाना जाएगा
1 फरवरी को संसद में यूनियन बजट (2023-24) पेश कर रही हैं. संसद में वित्तमंत्री का बजट भाषण सुबह 11 बजे शुरू हुआ. बता दें, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण लगातार 5वीं बार लोकसभा में बजट पेश कर रही हैं. एक तरफ जहां टैक्स स्लैब में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं वहीं, किसानों से लेकर कोराबारी और मजदूर वर्ग तक हर सेक्टर के लोगों को बजट में अपने लिए अलग-अलग उम्मीदें हैं.
कोविड के बाद देश में उद्योग के लिए नई चुनौतियां खड़ी हो गई हैं. स्टार्टअप मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. ऐसे में सरकार 2023-24 के बजट में इन चीजों को ध्यान में रखकर बड़ा ऐलान कर सकती है. दरअसल, केंद्रीय बजट में सरकार को इस बात का भी ध्यान रखना होता है कि देश के नागरिक अपने लिए रोटी, कपड़ा और मकान जैसी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम हों.
रसोई गैस की चिमनी महंगी होगी.
सोना-चांदी से बने गहने होंगे महंगे.
सिगरेट महंगी होगी.
महिलाओं के लिए बचत योजना का ऐलान.
दो लाख की बचत पर 7.5 का ब्याज मिलेगा
सीनियर सिटीजन अब 15 लाख की जगह 30 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं.
मंथली इनकम स्कीम में एक खाताधारक साढ़े चार की जगह 9 लाख रुपए तक जमा कर सकता है.
‘अगले तीन साल अमृत धरोहर योजना लागू की जाएगी जिसमें दलदली जमीन, इको-टूरिज्म और स्थानीय समुदायों को
रोजगार देने पर ध्यान दिया जाएगा.
01 Feb 2023 12:11 PM (IST)
एलईडी टेलीविजन सस्ते होंगे
इलेक्ट्रॉनिक वाहन सस्ते होंगे
बायो गैस से जुड़ी चीजें सस्ती होंगी
खिलौने, साइकिल सस्ती होंगे.
सीमा शुल्क 13 फीसदी किया गया.
बैटरी पर आयात शुल्क घटाया जाएगा.
एलईडी टेलीविजन सस्ते होंगे.
मोबाइल फोन, कैमरे सस्ते होंगे.
MSME (छोटे कारोबारियों) को ब्याज पर 1 फीसदी की छूट दी जाएगी.
महिला सम्मान आजादी का अमृत महोत्सव
महिला सम्मान सर्टिफिकेट 2025 तक जारी रहेगा, 2 लाख जमा करने पर 7.50 प्रतिशत ब्याज.
01 Feb 2023 12:02 PM (IST)
बैंकिंग सेक्टर बजट 2023ः बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट में सुधार होगा
47 लाख युवाओं को 3 साल के लिए स्टाइपेंड.
पीएम कौशल के तहत नौकरी के दौरान प्रशिक्षण दिया जाएगा.
डेटा एंबेसी बनाया जाएगा.
बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट में सुधार होगा.
सेबी को एमपावर किया जाएगा जो डिप्लोमा और सर्टिफिकेट देगी.
01 Feb 2023 11:59 AM (IST)
वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट को बढ़ावा दिया जाएगा
यूथ को स्किल ट्रेनिंग के लिए PMKVY 4.0 को लॉन्च किया जाएगा. AI, Robotics, Coding आदि की ट्रेनिंग दी जाएगी.
टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए 50 डेस्टिनेशन को चुना गया है, जहां सरकारी मदद दी जाएगी.
स्वदेश दर्शन स्कीम को बॉर्डर और गांव के टूरिज्म के लिए सेट अप किया जाएगा.
वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट को बढ़ावा दिया जाएगा.
MSME को क्रेडिट गारंटी दी जाएगी. इसके लिए 9000 कोर्प्स तैयार किया जाएगा.
LIVE NEWS & UPDATES
01 Feb 2023 12:14 PM (IST)
सिगरेट महंगी होगी
रसोई गैस की चिमनी महंगी होगी.
सोना-चांदी से बने गहने होंगे महंगे.
सिगरेट महंगी होगी.
महिलाओं के लिए बचत योजना का ऐलान.
दो लाख की बचत पर 7.5 का ब्याज मिलेगा
सीनियर सिटीजन अब 15 लाख की जगह 30 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं.
मंथली इनकम स्कीम में एक खाताधारक साढ़े चार की जगह 9 लाख रुपए तक जमा कर सकता है.
‘अगले तीन साल अमृत धरोहर योजना लागू की जाएगी जिसमें दलदली जमीन, इको-टूरिज्म और स्थानीय समुदायों को
रोजगार देने पर ध्यान दिया जाएगा.
01 Feb 2023 12:11 PM (IST)
एलईडी टेलीविजन सस्ते होंगे
इलेक्ट्रॉनिक वाहन सस्ते होंगे
बायो गैस से जुड़ी चीजें सस्ती होंगी
खिलौने, साइकिल सस्ती होंगे.
सीमा शुल्क 13 फीसदी किया गया.
बैटरी पर आयात शुल्क घटाया जाएगा.
एलईडी टेलीविजन सस्ते होंगे.
मोबाइल फोन, कैमरे सस्ते होंगे.
01 Feb 2023 12:08 PM (IST)
छोटे कारोबारियों को बड़ी सौगात, ब्याज पर मिली 1% छूट
MSME (छोटे कारोबारियों) को ब्याज पर 1 फीसदी की छूट दी जाएगी.
महिला सम्मान आजादी का अमृत महोत्सव
महिला सम्मान सर्टिफिकेट 2025 तक जारी रहेगा, 2 लाख जमा करने पर 7.50 प्रतिशत ब्याज.
01 Feb 2023 12:02 PM (IST)
बैंकिंग सेक्टर बजट 2023ः बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट में सुधार होगा
47 लाख युवाओं को 3 साल के लिए स्टाइपेंड.
पीएम कौशल के तहत नौकरी के दौरान प्रशिक्षण दिया जाएगा.
डेटा एंबेसी बनाया जाएगा.
बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट में सुधार होगा.
सेबी को एमपावर किया जाएगा जो डिप्लोमा और सर्टिफिकेट देगी.
01 Feb 2023 11:59 AM (IST)
वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट को बढ़ावा दिया जाएगा
यूथ को स्किल ट्रेनिंग के लिए PMKVY 4.0 को लॉन्च किया जाएगा. AI, Robotics, Coding आदि की ट्रेनिंग दी जाएगी.
टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए 50 डेस्टिनेशन को चुना गया है, जहां सरकारी मदद दी जाएगी.
स्वदेश दर्शन स्कीम को बॉर्डर और गांव के टूरिज्म के लिए सेट अप किया जाएगा.
वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट को बढ़ावा दिया जाएगा.
MSME को क्रेडिट गारंटी दी जाएगी. इसके लिए 9000 कोर्प्स तैयार किया जाएगा.
01 Feb 2023 11:55 AM (IST)
30 इंटरनेशनल स्किल सेंटर बनाए जाएंगे
पुरानी प्रदूषण करने वाली गाड़ियों को हटाने के लिए और स्क्रैप करने के लिए अतिरिक्त धन दिया जाएगा.
पॉल्यूटिंग व्हीकल के स्क्रैपिंग पॉलिसी के लिए पुरानी गाड़ियों से छुटकारा पाने के लिए फंड एलोकेट किया गया.
फ़र्टिलाइज़र के बैलेंस इस्तेमाल के लिए पीएम प्रणाम योजना.
कौशल विकास योजना के तहत 3 लाख युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी.
30 इंटरनेशनल स्किल सेंटर बनाए जाएंगे.
कीटनाशक के लिए 10,000 बायो इनपुट सेंटर बनेंगे.
01 Feb 2023 11:53 AM (IST)
पुराने वाहनों को बदलने के लिए सहयता दी जाएगी
गोवर्धन स्कीम के तहत 500 नए अवषित से आमदनी सक्रिय के लिए 200 कंप्रेस्ड बायो गैस सम्मलित होगी, जिनमें कुल लागत 10 हजार करोड़ रुपए होगी.
लैब में बना हुआ हीरा सस्ता होगा, कस्टम ड्यूटी में छूट दी जाएगी.
हम एक करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती को अपनाने के लिए सहयता देंगे.
ऊर्जा परिवर्तन के लिए 35,000 करोड़ रुपये प्राथमिकता पूंजी; वायबिलिटी गैप फंडिंग पाने के लिए बैटरी स्टोरेज.
पुराने वाहनों को बदलने के लिए सहयता दी जाएगी.
लोकल कम्युनिटी को अमृत धरोहर योजना के तहत वेट लैंड के विकास से जोड़ा जाएगा.
पीएम आवास योजना के लिए 66% आवंटन बढ़ेगा.
पीएम आवास योजन के लिए 79 हजार करोड़ का फंड मिलेगा.
कर्नाटक में सूखे के लिए 5300 करोड़ आवंटित किया जाएगा.
रेलवे के लिए 2.4 लाख करोड़ मिलेगा, 75000 नई भर्तियां.
10 लाख करोड़ रुपए का पूंजीगत निवेश.
01 Feb 2023 11:29 AM (IST)
एजुकेशन बजट 2023: देश भर में 38800 टीचर एकलव्य मॉडल स्कूलों में बहाल किए जाएंगे
पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन पर ध्यान देने के साथ कृषि ऋण लक्ष्य को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपए किया जाएगा.
सरकार हैदराबाद स्थित बाजरा संस्थान को उत्कृष्टता केंद्र के रूप में समर्थन देगी.
अतिरिक्त लंबे स्टेपल कपास की उपज बढ़ाने के लिए, सरकार एक क्लस्टर-आधारित और मूल्य श्रृंखला दृष्टिकोण अपनाएगी.
एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट के बाद 500 एस्पोरेशनल ब्लॉक डेवलप किया जाएगा.
देश भर में 38800 टीचर एकलव्य मॉडल स्कूलों में बहाल किए जाएंगे.
01 Feb 2023 11:25 AM (IST)
एजुकेशन बजट 2023: बच्चों और युवओं के लिए डिजिटल लाइब्रेरी तैयार होंगी
बच्चों और युवओं के लिए डिजिटल लाइब्रेरी तैयार होंगी.
नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी को पंचायत और वार्ड लेवल तक खोला जाएगा.
प्रादेशिक और अंग्रेजी भाषा में मिलेंगी पुस्तकें.
उम्र के हिसाब से मिलेंगी किताबें.
राज्यों और उनके लिए प्रत्यक्ष पुस्तकालय बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.
01 Feb 2023 11:23 AM (IST)
एग्रीकल्चर बजट 2023: कृषि से जुड़े स्टार्ट अप को प्राथमिकता दी जाएगी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘हमारा आर्थिक एजेंडा नागरिकों के लिए अवसरों को सुविधाजनक बनाने, विकास और रोज़गार सृजन को तेज़ गति प्रदान करने और व्यापक आर्थिक स्थिरता को मज़बूत करने पर केंद्रित है. कृषि से जुड़े स्टार्ट अप को प्राथमिकता दी जाएगी. युवा उद्यमियों द्वारा कृषि-स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए कृषि त्वरक कोष की स्थापना की जाए.’
01 Feb 2023 11:22 AM (IST)
हेल्थ सेक्टर बजट 2023: 157 नए नर्सिंग कॉलेज की स्थापन होगी
बागवानी योजना के लिए 2200 करोड़.
डिजिटल तकनीक से खेती को बढ़ावा.
कमजोर किसानों के लिए सहकारिता मॉडल.
ग्रीन ग्रोथ सरकार की बड़ी प्राथमिकता.
157 नए नर्सिंग कॉलेज की स्थापन की जाएगी.
01 Feb 2023 11:21 AM (IST)
मिलेट्स की पैदावार बढ़ाने के होंगे प्रयास
वित्त मंत्री ने आम बजट में मिलेट्स की पैदावार में इजाफा करने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि इसके लिए हम किसानों को प्रोत्साहित करेंगे. मिलेट्स को उन्होंने श्री अन्न जैसे नए नाम से भी संबोधित किया है.
01 Feb 2023 11:20 AM (IST)
किसानों को डिजिटल ट्रेनिंग मिलेगी
किसानों को डिजिटल ट्रेनिंग मिलेगी.
मोटे अनाज को बढ़ावा देना प्रथमिकता.
नए सहकारिता मंत्रालय का गठन
सहकारी बैंकों का कंप्यूटरीकरण किया जाएगा.
सहकारी सोसाइटी का डेटाबेस तैयार किया जाएगा.
01 Feb 2023 11:17 AM (IST)
डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्टर का निर्माण किया जाएगा
इस बजट में 7 प्राथमिकता अपनाई गई हैं.
किसान महिला अनुसूचित जातियों को सामाजिक विकास संभव किया है.
विशेष रूप से जम्मू कश्मीर लदाख पर जोर दिया है.
डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्टर का निर्माण किया जाएगा.
स्टार्टअप्स की विकास के लिए समावेशी समाधान हो पाएगा.
कृषि वर्धक निधि अग्रि स्टार्टअप्स खोलने के लिए उन्हें उत्साहित करने के लिए कृषि वर्धक निधि दिया जाएगा.
हम दुनिया में अन्न के सबसे बड़े उत्पादक और दूसरे सबसे बड़े निर्यातक हैं.
01 Feb 2023 11:14 AM (IST)
पर्यटन में अपार सम्भावना, मिशन मोड में होगा काम
पर्यटन में अपार सम्भावना है जिसका उपयोग किया जाना है.
पर्यटन को बढ़वा देने का कार्य राज्य के सहायता द्वारा मिशन मोड में किया जाएगा.
2014 से सरकार के प्रयासों ने सभी नागरिकों के जीवन की बेहतर गुणवत्ता और गरिमापूर्ण जीवन सुनिश्चित किया है.
प्रति व्यक्ति आय दोगुनी से अधिक बढ़कर 1.97 लाख रुपए हो गई है.
01 Feb 2023 11:12 AM (IST)
महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा
महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा. सदियों से अपने हाथों से औजार पारंपरिक कार्य करने वालों को विश्वकर्मा के नाम से संबोधित की जाती है. पहली बार उनके लिए सहायता पैकेज की संकल्प की गई है. उन्हें MSME चैन के साथ एकीकृत होने के लिए कार्य किया जाएगा.