हरिद्वार,आम आदमी पार्टी हरिद्वार द्वारा एक प्रेस रिलीज जारी की गई। जिसमें केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली सरकार के बजट पर रोक लगाने के कदम को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की आम आदमी पार्टी की प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भंडारी ने कहा की भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है। जब किसी राज्य का बजट केंद्र सरकार के इशारे पर रोका गया हो केंद्र में बैठी मोदी सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है।अब लोकसभा चुनाव को लगभग एक वर्ष का समय शेष रह गया है और भाजपा के पास जनता के बीच जाने का कोई ठोस कारण नहीं है तो देश की सर्वोच्च संस्थाओं का दुरुपयोग कर विपक्ष की सरकार और उनके नेताओं को फर्जी मुकदमे बनाकर जेल मे डालने का काम कर रही है। भाजपा एमसीडी में मिली हार को पचा नहीं पा रही है, इसलिए आम आदमी पार्टी के नेताओं को फर्जी मुकदमों में फंसा कर राज्य सरकार को अस्थिर करने का काम कर रही है। आम आदमी पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता और देश की जनता भाजपा के षड्यंत्र को समझ चुकी है और 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता ने भाजपा को सबक सिखाने का मन बना लिया है।
विधानसभा अध्यक्ष हरिद्वार अनिल सती ने कहा की केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली का बजट रोकना दिल्ली की जनता के साथ विश्वासघात है। देश में अरविंद केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता और पार्टी का तेजी से बढ़ता जनाधार और दिल्ली एमसीडी में मिली हार से भाजपा बुरी तरह घबरा गई है। अडानी प्रकरण पर जिस तरह सदन की कार्यवाही न चलने देना और विपक्ष की मांग पर जेपीसी का गठन ना करना आज पूरा देश देख रहा है कि किस तरह पूरी भाजपा अडानी को बचाने के लिए देश के सबसे बड़े सदन मैं जनता की आवाज को दबाने का काम कर रही है। देश की सर्वोच्च एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्षी नेताओं पर फर्जी मुकदमे बनाकर क्षेत्रीय पार्टियों खत्म करने का प्लान आज भाजपा खुलेआम कर रही है। दिल्ली सरकार के विधायकों को झूठे मुकदमों में फंसा कर पार्टी छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा है। आज मोदी सरकार के कार्यकाल में महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है किसान सड़कों पर है सिलेंडर ,पेट्रोल ,डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं उद्योग ,धंधे सब चौपट है देश की 80 करोड़ की आबादी 5 किलो मुफ्त अनाज पर निर्भर है। मोदी सरकार से अब देश की जनता का मोह भंग हो गया है।