केदारनाथ धाम में बुजुर्ग और वीवीआईपी लोग कर सकेंगे एसयूवी से सवारी

0
20

हरिद्वार,केदारनाथ धाम दर्शन करने के लिए आने वाले वीवीआईपी बुजुर्गों, दिव्यागों और बीमार तीर्थयात्रियों के लिए खुशखबरी है. पर्यटन विभाग ऐसे तीर्थयात्रियों को महिंद्रा थार एसयूवी कार की सवारी कराएगा. आज चिनूक हेलीकॉप्टर से एक महिंद्रा एसयूवी थार कार केदारनाथ धाम पहुंचाई गई है. मंदिर समिति के पुजारियों और वेदपाठियों ने महिंद्रा थार एसयूवी कार की पूजा-अर्चना की

मिली जानकारी अनुसार यहां पर यात्रा ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों, तीर्थपुरोहित व अन्य ने ढोल-दमाऊं व फूलों से एसयूवी का स्वागत किया गया। विनय झिक्वांण ने बताया, केदारनाथ के लिए बीते वर्ष पर्यटन विभाग ने दो एसयूवी का प्रस्ताव शासन को भेजा था। अब वाहनों की स्वीकृति मिलने के साथ पहला वाहन चिनूक से धाम पहुंच चुका है। दूसरा वाहन भी जल्द धाम पहुंचा दिया जाएगा।

यात्राकाल में धाम पहुंचने वाले वीआईपी इस वाहन से केदापुरी का भ्रमण कर सकेंगे। साथ ही हैलीपैड से बुजुर्ग और दिव्यांग श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचाने में मदद मिलेगी। यात्राकाल में किसी यात्री या अन्य के बीमार या घायल होने पर उसे हैलीपैड तक पहुंचाने में भी एसयूवी का उपयोग किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here