हरिद्वार, मौसम विभाग के अनुसार बारिश का दौर फिर से शुरू हो गया है पहाड़ों से लेकर मैदान तक और नदी नाले उफान पर हैं जिसके चलते आज कोटद्वार में मालन नदी का जलस्तर फिर से बढ़ गया। इस दौरान नदी से निकल रहा एक ट्रक वहीं फंस गया। उधर, नदी से रास्ता पार कर रहे कई और लोग वहीं फंस गए। सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और उन्हें जेसीबी की मदद से सुरक्षित निकाला।
मिलि जानकारी अनुसार 13 अगस्त की रात को अतिवृष्टि और मालन नदी के उफनाने से करीब 40 मीटर नहर ध्वस्त हो गई है। यहां पर मालन नदी ने नहर की सुरक्षा के लिए बनाए गए चेक डेम और कंक्रीट ब्लॉक भी बहा दिए हैं। जल्द ही नहर की सुध नहीं ली गई तो नहर के 100 मीटर के दूसरे हिस्से के भी नदी में समा जाने का खतरा बना हुआ है।