कोतवाली रुड़की की टीम ने ₹6 लाख की जाली करेंसी बरामद कर 3 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

0
13

हरिद्वार, रुड़की में पुलिस ने जाली नोट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इसी के साथ पुलिस ने मौके से जाली नोट बनाने वाले तीन सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम ने 6 लाख के जाली नोट और उपकरण भी बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों के अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है.बता दें कि एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल के इनपुट पर कैसिनों प्रकरण के बाद अब रुड़की पुलिस ने जाली नोट मामले में बड़ा खुलासा किया है. दरअसल, पुलिस ने बाजार में चलन में आने से पहले ही जाली नोट पकड़कर नकली नोट बना रहे कथित गैंग का कच्चा चिट्ठा खोल दिया है.

सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपने साथियों के बारे में जानकारी दी। इस पर पुलिस ने पास ही स्थित एक किराये के कमरे पर छापा मारा। जहां पुलिस टीम ने दो और लोगों गिरफ्तार किया। इसी कमरे से 500-500 के नकली नोटों की 10 और गड्डियां, 04 मोबाइल फोन, 02 काले रंग के शीशे बड़े, 02 काले रंग के शीशे छोटे, 02 बोतल केमिकल और एक प्रिंटर बरामद किए गए। प्रकरण में शामिल पांच अन्य आरोपियों को पुलिस तलाश रही है। इनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। आरोपी इन सभी नकली नोटों को बाजार में चलाना चाहते थे। गिरफ्तार आरोपियों की हुई पहचान पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बालेश्वर उर्फ बाली पुत्र रघुवीर सिंह निवासी भोटावाली पांवटा साहिब जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश हाल निवासी ग्राम हरीपुर हरबर्टपुर विकासनगर देहरादून, मनीष कुमार निवासी कुडीनेत वाला रायसी कोतवाली लक्सर हरिद्वार, हिमांशु पुत्र पलटूराम निवासी वर्ल्ड बैंक कॉलोनी रुड़की हरिद्वार के रूप में हुई। पुलिस टीम में ये रहे शामिल पुलिस टीम में उपनिरीक्षक ध्वजवीर, उपनिरीक्ष प्रभारी सीआईयू अंकुर शर्मा, हेड कांस्टेबल आनन्द मेहरा, अश्वनी यादव, अषाढ सिंह, चमन, कांस्टेबल सुरेश तोमर, मनमोहन भंडारी, मनोज सिंह, माहीपाल, शूरवीर, राहुल नेगी, संदीप, अजय काला शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here