हरिद्वार, आज देश में कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट का खतरा बढ़ने लगा है। इसको लेकर केंद्र सरकार अलर्ट हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने शुक्रवार को तमिलनाडु, गुजरात, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर डेल्टा प्लस वैरिएंट के प्रसार को रोकने के उपायों को बढ़ाने का निर्देश दिया है। केंद्र सरकार ने राज्यों से कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग बढ़ाने के लिए कहा है। भारत में डेल्टा प्लस कोविड वेरिएंट के 49 से अधिक मामलों का पता चला है। इस स्ट्रेन को सरकार ने चिंता के प्रकार के रूप में चिह्न्ति किया है। सूत्रों ने बताया कि महाराष्ट्र में नए स्ट्रेन के कुल 26मामले, मध्य प्रदेश में छह, केरल और तमिलनाडु में तीन-तीन, कर्नाटक में दो और पंजाब, आंध्र प्रदेश और जम्मू में एक-एक मामले पाए गए हैं। इनमें से सबसे ज्यादा 20 केस महाराष्ट्र से हैं। केंद्र सरकार का कहना है कि नए वैरिएंट के मामले बहुत कम हैं। वही इसके बाद उत्तराखंड सरकार ने भी इन तीन राज्यो से आने वाले व्यक्ति की जांच करने के आदेश दिए है