हरिद्वार, चंडीगढ़ पुलिस को कोर्ट मे बम होने की सूचना मिली जिसके बाद कोर्ट परिसर को खाली कराया गया वहीं मंगलवार दोपहर पुलिस द्वारा जिला अदालत के परिसर में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।
मिलि जानकारी अनुसार आज चंडीगढ़ पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चंडीगढ़ पुलिस को नियंत्रण कक्ष से सूचना मिली थी कि अदालत परिसर के अंदर बम हो सकता है। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने व्यापक तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
सेक्टर-43 स्थित परिसर को खाली करा लिया गया। पुलिस ने परिसर में मौजूद सभी न्यायाधीशों, वकीलों और अन्य लोगों को वहां से निकलने को कहा। इलाके की घेराबंदी कर ली गई है। बम निरोधक दस्ता और श्वान दस्ता मौके पर मौजूद है। यह परिसर सेक्टर-43 में व्यस्त अंतरराज्यीय बस टर्मिनस के नजदीक स्थित है। एक वकील ने बताया कि प्राप्त जानकारी से पता चला है कि अंदर बम हो सकता है।