हरिद्वार -:जमालपुर कला मे कल एक गैस एजेन्सी के कर्मचारी ने संदिग्ध परिस्थितियों मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी रविवार को कर्मचारी के परिजनो ने शव को गोदाम के बाहर रखकर हंगामा शुरू कर दिया कई बार गैस एजेन्सी के मैनेजर को बुलाया पर वो नही आया मामले को बढ़ते देख एजेंसी मैनेजर की ओर से दो लाख रुपये का मुआवजा देने का वादा किया गया तब जाकर वे शांत हुए।
मिली जानकारी के अनुसार एक गैस एजेन्सी के कर्मचारी ने संदिग्ध परिस्थितियों मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी वही पुलिस के मुताबिक मृतक हजरतपुर बदायूं निवासी था पप्पू कई साल से जमालपुर कला मे रहता था और ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर की गैस एजेंसी पर काम करता था। उत्तरी हरिद्वार स्थित गैस एजेंसी का गोदाम कनखल के जमालपुर गांव में है
वही पुलिस ने परिजनो को समझा बुझाकर हंगामा शांत कराने का प्रयास किया। लेकिन परिवार वाले कर्ज माफी और मुआवजा मिले बगैर हंगामा खत्म करने को तैयार नहीं हुए।बाद मे 10 हजार रुपये माफ करने के साथ-साथ शव को बदांयू ले जाने के लिए एंबुलेंस का इंतजाम भी किया गया। तब परिवार वालों ने गोदाम से शव उठाया। कनखल के प्रभारी थानाध्यक्ष चंद्रमोहन सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मुआवजे की बात तय होने पर परिवार वाले शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए हैं।