हरिद्वार ,लोनी के अमन गार्डन बबलू गार्डन कॉलोनी में मुनीर 55 परिवार के साथ रहते हैं। वह ऑटो चलाते हैं। बुधवार सुबह वह परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घर में मौजूद थे। परिवार की महिला रसोई में खाना बना रही थी। खाना बनाने के दौरान अचानक सिलेंडर फट गया। जिसमें 4की मौत कई घायल हुए सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
मिली जानकारी अनुसार आज सुबह गाजियाबाद में लोनी थाना क्षेत्र के अमन गार्डन कॉलोनी में करीब 10 बजे मकान में गैस सिलेंडर फट गया. सिलेंडर का धमाका इतना तेज था कि दो मंजिला मकान भरभरा कर नीचे गिर गया. वहीं इस मकान में मौजूद महिलाएं और बच्चे समेत 8 लोग मलबे में दब गए. सूचना पर मौके पर पहुंची थाना लोनी पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मकान से घायल अवस्था में लोगों को निकाला, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान चार की मौत हो गई
सभी अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं वही रेस्क्यू जारी है