यूपी के ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी मिलकर ब्लॉक कर्मचारियों की मदद से अपनी जेबें भर रहे हैं। ग्राम पंचायत में शौचालय निर्माण में ही करीब लाखों रुपये के गबन का मामला सामने आया है।
शौचालय निर्माण में घोटाला करने वाला प्रधान शनिवार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने ग्राम प्रधान आसना अजीतपुर संतोष कुमार पुत्र पूरन सिंह निवासी-आसना अजीतपुर, जनपद-अलीगढ़ को सरकारी रुपयों के गबन मानक के अनुरूप शौचालय का निर्माण ना करना व लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ ना देने पर मुकदमा अपराध संख्या 82/20 धारा 409 ipc में वन चेतना तिराहा से समय 14:10 बजे हिरासत में ले लिया।
मिलि जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष राजीव कुमार कोतवाली-मडराक जनपद-अलीगढ़ केमुताबिक,ग्राम प्रधान पर पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनवाए जा रहे शौचालय में भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं।प्रधान ने फर्जी नाम से शौचालय आवंटित कर दिया या तो ग्राम प्रधान ने बिना शौचालय का निर्माण करवाए योजना में बंदरबांट कर डाली।
रिपोटर
हिमांशु कुशवाह अलीगढ़