हरिद्वार,केदारनाथ, बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब सहित चारधाम यात्रा पर जाने वाले प्राइवेट वाहनों को यूजर चार्ज के रूप में अब 30 रूपये ज्यादा देने होंगे। पहले यह शुल्क 20 रुपये था, लेकिन अब प्रति ट्रिप (फेरे) पर 50 रुपये अदा करने होंगे। हर वाहन को यात्रा पर निकलने से पहले ट्रिप कार्ड बनाना होगा। हेमकुंड साहिब जाने वाले टूव्हीलर वाहनों के लिए इस साल ट्रिप कार्ड लेना अनिवार्य होगा। चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर परिवहन सचिव डॉ. रंजीत सिन्हा की अध्यक्षता में आयेाजित बैठक में यह निर्णय किया गया। 18 जून को हुई इस बैठक के मिनट्स मंगलवार को जारी कर दिए गए हैं। सचिव ने चारधाम यात्रा के दौरान ग्रीन कार्ड ऑनलाइन साफ्टवेयर में प्राइवेट वाहनों के ट्रिप कार्ड की व्यवस्था भी तैयार करने को कहा। बैठक में इसका प्रस्ताव परिवहन आयुक्त की ओर से भेजने और एनआईसी के साथ मिलकर हिमाचल की तर्ज पर राशि में बढ़ोतरी करने को कहा गया है। यह भी निर्देश दिए गए हैं कि प्राइवेट वाहनों में ट्रिप कार्ड की व्यवस्था तत्काल करने के लिए जो भी जरूरत हो, उसके लिए तत्काल कार्यवाही अमल में लाई जाए। चारधार यात्रा में जाने वाले सभी सार्वजनिक व प्राइवेट वाहनों व हेमकुंड साहिब जाने वाले टू-व्हीलर के लिए भी ग्रीन कार्ड पोर्टल पर ट्रिप कार्ड बनवाना अनिवार्य होगा। सभी प्रकार के वाहनों पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगी होनी अनिवार्य है।
जिस वाहन पर यह नंबर प्लेट नहीं होगी, उसे जाने की अनुमति नहीं होगी। बैठक में यह भी तय किया गया है कि एनआईसी की मदद से जो भी ट्रिप कार्ड जारी होंगे, उनका मिलान करने की व्यवस्था भी सरल बनाई जाएगी, ताकि समय से अधिकारी उन वाहनों का वेरिफिकेशन कर सकें। गौरतलब है कि चारधाम यात्रा एक जुलाई से दो चरणों में शुरू होने जा रही है।