छात्राओं ने राखी बनाओ प्रतियोगिता में अपने हुनर का परिचय दिखाया जवानो को राखी बांध छात्राओं ने लिया रक्षा का वचन छात्राओं ने

0
35

सहारनपुर । गागलहेड़ी स्थित मोंटफोर्ट् स्कूल में राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा उत्साह पूर्वक प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया।

प्ले ग्रुप के विद्यार्थियों द्वारा ड्राइंग शीट पर सुंदर राखियों के चित्र बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया। प्राइमरी व सीनियर वर्ग की छात्राओं द्वारा रंग-बिरंगे कागज चार्ट पेपर कार्ड शीट जरकन रिबन मोर पंख धागे कलवा चावल स्टोन दाल मोतियों आदि से सुंदर-सुंदर राखिया बनाई गई। प्राइमरी वर्ग में रावी प्रथम अवनी गौतम द्वितिय प्रणीत तृतीय तथा सीनियर वर्ग में सिरात प्रथम ओबामा द्वितिय व शगुन तृतीय स्थान पर रहे
निर्णायक मंडल में पारुल सचदेवा छवि ढिल्लों व रोहन यादव रहे। प्रतियोगिता के पश्चात सर्वश्रेष्ठ राखी बनाने वाली छात्राओं ने रिमाउंट डिपो में जाकर कर्नल व जवानों को राखी बांधी छात्राओं से राखी बंधवाकर कर्नल व जवानों ने उन्हें रक्षा बंधन की शुभकामनाएं देते हुए सुरक्षा की गारंटी व उपहार देकर सम्मानित किया गया।
सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्रबंधक पंकज गर्ग ने कहा की रक्षा बंधन का त्यौहार भाई बहन के रिश्ते को मजबूत बनाता है। विद्यालय के सेक्रेटरी हर्षित गर्ग ने कहा यह त्यौहार भाई-बहन के प्यार व विश्वास का प्रतीक है। हमें इसे मिलजुल कर मानना चाहिए और अपने साथ पढ़ने वाली सभी छात्राओं को अपनी बहन मानना चाहिए।
विद्यालय की कोऑर्डिनेटर पारुल सचदेवा ने कहा की हमारे विद्यालय में सभी धर्मों कि छात्राओं ने मिलकर रक्षाबंधन की प्रतियोगिता में भाग लिया है। यही वसुधैव कुटुंबकम की भावना हमारे मन में होनी चाहिए तथा सभी त्योहार आपस में इसी प्रकार मिलजुल कर मनाने चाहिए। इस अवसर पर प्रिया यादव, फरहीन, मानसी, सुनीता, नेहा, आदित्य, शोभित, महेश आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here