(ब्यूरो चीफ विनोद कुमार चतुर्वेदी)भरतपुर 4 दिसम्बर। जिला कलक्टर डॉ0 अमित यादव ने अधिकारियों की बैठक लेकर राज्य सरकार की वर्षगांठ की तैयारियों की समीक्षा की तथा संबंधित विभागों को 12 से 17 दिसम्बर तक प्रस्तावित कार्यक्रमों में दिये गये दायित्त्वों को समय पर पूरा करने के निर्देष दिये गये।
जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार की वर्षगांठ के अवसर पर 12 से 17 दिसम्बर तक समारोह के साथ कार्यक्रमों का आयोजन होगा जिसमें सभी विभाग सक्रियता से भागीदारी निभाते हुये आमजन को कार्यक्रमों में शामिल करें। उन्होंने 12 दिसम्बर को आयोजित होने वाले रनफोर विकसित राजस्थान दौड में पुलिस, आरएसी, सभी विभागों के अधिकारी, एनसीसी, स्काउट, खेलसंघों के प्रतिनिधि, खिलाडी, आयुर्वेद एवं अन्य चिकित्सक, नर्सिंग स्टूडेन्ट, सामाजिक धार्मिक संगठन एवं आमजन भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि दौड कलैक्ट्रेट के सामने पुलिस गिराई लाईन से शुरू होकर बिजलीघर मुख्य बाजार होते हुये लक्ष्मण मन्दिर एवं वापिस कलैक्ट्रेट तक आयोजित की जायेगी। दौड के समय आयुर्वेद, योग एवं स्वास्थ्य के संबंध में विषेषज्ञ जानकारी देंगे।
जिला कलक्टर ने बताया कि 12 दिसम्बर को ही विकास प्रदर्षनी का शुभारम्भ यूआईटी ऑडिटोरियम के पार्क में किया जायेगा जहां सभी विभाग अपने अपने स्टॉल में जिले में विकास को बतायेंगे। उन्होंने बताया कि युवा महोत्सव में नव नियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किये जायेंगे तथा मुख्यमंत्री लाभार्थियों से संवाद करेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रमों की श्रृखंला में 13 दिसम्बर को किसान सम्मेलन, 14 दिसम्बर को महिला सम्मेलन, 15 दिसम्बर को अन्तोदय सेवा षिविर का आयोजन होगा जिसमें वीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री महोदय द्वारा लाभार्थियों से सीधा संवाद किया जायेगा। इसी दिवस रक्तदान षिविर का आयोजन होगा जिसमें जिला मुख्यालय से लेकर ब्लॉक मुख्यालयों पर रक्तदान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 17 दिसम्बर को राज्य स्तर से विभिन्न विकास कार्या का षिलान्यास, लोकार्पण किया जायेगा जिसका सीधा प्रसारण जिला मुख्यालय पर यूआईटी ऑडिटोरियम से लेकर ब्लॉक मुख्यालय एवं ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर होगा।
जिला कलक्टर ने जिला स्तरीय सभी विभागों को तिथिवार आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियां समय पर पूर्ण करने, सभी उपखण्ड अधिकारियों को भी उपखण्ड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि सभी कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित करने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी लाभार्थियों की बैठक आदि व्यवस्था भी सुव्यवस्थित की जाये। इस अवसर पर सचिव नगर विकास न्यास ऋषभ मण्डल, सीईओ जिला परिषद मृदुल सिंह, एडीएम प्रषासन घनष्याम शर्मा, एडीएम सिटी राहुल सैनी सहित संबंधित विभागों के सभी अधिकारी उपस्थित रहे एवं उपखण्ड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुडे।
—00—