जॉनसन बेबी पॉउडर पर रोक दो शहर में नही बिकेगा पॉउडर

0
135

अमेरिका की बडी कंपनी जॉनसन बेबी ने लिया बड़ा निर्णय कनाडा और अमेरिका में नही बिकेगा बेबी पॉउडर कंपनी ने खुद लगाई रोक

आप को बता दे की जॉनसन पर काफी मुकदमे हो चुके है इसलिये कंपनी ने ये निर्णय लिया कंपनी के ऊपर 16000 से ज्यादा मुकदमे है लेकिन कंपनी ने इन आरोपो को खारिज भी किया

ग्राहको में बदलाव को देखते हुऐ गलत अफवाह के कारण अस्थाई रूप से लगाई रोक कंपनी ने बताया की आने वाले समय में वह बिक्री उत्पाद कम करेगे लेकिन खुदरा विक्रेता मौजूदा उत्पाद जारी रहेगे

बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, जॉनसन एंड जॉनसन ने कहा है कि वह आगामी महीनों में उत्पाद की बिक्री कम करेगा और यह हिस्सा इसके अमेरिकी उपभोक्ता स्वास्थ्य व्यवसाय का 0.5 फीसदी होगा। खुदरा विक्रेता मौजूदा उत्पादों की बिक्री जारी रखेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here