शांतिकुंज प्रमुख डॉ. प्रणव पण्ड्या पर यौनशोषण का आरोप लगाने वाली युवती के बयान कोर्ट में दर्ज किए गए। युवती के वकील की मांग पर बयान की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई।
मंगलवार सुबह 11 बजे छत्तीसगढ़ निवासी युवती मामले की जांच कर रही महिला पुलिस अधिकारी के साथ जिला कोर्ट परिसर में पहुंची। इस दौरान युवती के साथ परिजन और केस की पैरवी कर रहे सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता डॉ. एपी सिंह अपनी टीम के साथ पहुंचे। कोर्ट कक्ष में न्यायिक मजिस्ट्रेट ने पीड़िता के बयान दर्ज किए।
पीड़िता को लेकर शांतिकुंज पहुंची पुलिस : पुलिस अधिकारियों के अनुसार, घटनास्थल दिखाने के लिए सुरक्षा के बीच पीड़िता को शांतिकुंज ले जाया गया। यहां पहुंचकर पीड़िता ने पुलिस को घटनास्थल दिखाया।