थाईलैंड में फंसे 24 उत्तराखंड वासियों की सकुशल भारत वापसी की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी ने दिया ज्ञापन

0
12

आम आदमी पार्टी ने 24 उत्तराखंड वासियों की थाईलैंड से सकुशल भारत वापसी के लिए सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से विदेश मंत्रालय, राज्यपाल और मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को पत्र लिखकर शीघ्र अति शीघ्र भारत लाने की मांग करी। पार्टी के निवर्तमान जिला अध्यक्ष इंजीनियर संजय सैनी ने कहा की उत्तराखंड के 24 लोग ,जिसमें 9 महिलाएं हैं रोजगार के बहाने उन्हें थाईलैंड बुलाया गया और उसके बाद उन्हें म्यांमार भेज दिया जहां उनसे फर्जी तरीके से साइबर क्राइम केंद्र मैं काम करने के लिए मजबूर किया जा रहा है, जहां उनकी जान को खतरा बना हुआ है।आम आदमी पार्टी 24 उत्तराखंड वासियों के म्यांमार में फंसे होने के प्रति गंभीर है और पीड़ित परिवारों के साथ है। आम आदमी पार्टी ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर जल्द से जल्द उनकी सकुशल भारत वापसी की मांग की है। पार्टी की वरिष्ठ नेत्री और प्रदेश प्रवक्ता हेमा भंडारी ने कहा की 24 उत्तराखंड वासियों के म्यांमार में फांसे होने की खबर आ रही है जिनमें 9 महिलाएं हैं। महिलाओं को जबरन फर्जी कॉल सेंटर में काम करने के लिए मजबूर किया जा रहा है जहां उन्हें तरह-तरह की यातनाएं दी जा रही है और निर्वस्त्र कर पीटने की भी खबर आ रही है साथ ही उन्हें देह व्यापार में धकेल तक की धमकी दी जा रही है। आम आदमी पार्टी ने ज्ञापन के माध्यम से सभी 24 लोगों की सकुशल भारत वापसी की मांग की है। पूर्व महानगर अध्यक्ष अनिल सती ने कहा की आम आदमी पार्टी म्यांमार में फंसे 24 उत्तराखंड वासियों के साथ खड़ी है। आम आदमी पार्टी विदेश मंत्रालय, मुख्यमंत्री से मांग करती है कि जल्द से जल्द सभी 24 उत्तराखंड वासियों की भारत वापसी के हर संभव प्रयास किए जाएं ताकि वह अपने परिवार से मिल सके। ज्ञापन देने वालों में अनिल सती, अमनदीप, यशपाल सिंह चौहान, अकरम, शाहीन अशरफ,आरिफ पीर, शुभम सैनी, विशाल शर्मा, संदीप कुमार, मनोज कुमार, अभिषेक सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here