हरिद्वार,यमुना का जलस्तर बढ़ने के कारण बुधवार सुबह साढ़े छह बजे से लोहा पुल से ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया है। इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।पुरानी दिल्ली-हरिद्वार एक्सप्रेस, पुरानी दिल्ली-सहारनपुर एक्सप्रेस समेत 54 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। 22 ट्रेनों का रूट बदला गया है। गाजियाबाद होकर पुरानी दिल्ली आने वाली कई ट्रेनों को साहिबाबाद-तिलक ब्रिज नई दिल्ली के रास्ते चलाया गया।
उत्तर रेलवे ने दिल्ली मंडल के पुराने लोहे के यमुना पुल (ब्रिज संख्या 249) पर ट्रैफिक मूवमेंट सुरक्षा कारणों से पूरी तरह रोक दिया है। पुल की जर्जर स्थिति को देखते हुए यह कदम उठाया गया, जिसके चलते राजधानी और आसपास के इलाकों में रेल सेवाएं अस्त-व्यस्त हो गई हैं। उत्तर रेलवे के अनुसार, इस पुल पर संचालन बंद होने से 100से अधिक ट्रेनों को रद्द, 40 से ज्यादा डायवर्ट, 15 से अधिक ट्रेनों को शॉर्ट-ओरिजिनेट और लगभग 20 ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट करना पड़ा है। यानी सैकड़ों यात्री प्रतिदिन प्रभावित हो रहे हैं। दिल्ली मंडल से रोजाना हजारों यात्री सहारनपुर, शामली, गाजियाबाद और आसपास के इलाकों की यात्रा करते हैं। अचानक हुए इस फैसले से यात्रियों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। भीड़ को संभालने के लिए रेलवे ने कुछ गाड़ियों को पास के स्टेशनों से शॉर्ट-ओरिजिनेट किया है, लेकिन यात्रियों को समय पर जानकारी न मिलने से असुविधा बढ़ गई है।