हरिद्वार,दिल्ली एमसीडी में आज भी मेयर पद पर चुनाव ना होने पर आम आदमी पार्टी ने गहरी नाराजगी जताते हुए इसे लोकतंत्र पर कुठार घात बताते हुए एलजी को बीजेपी की कठपुतली बताया।आप पार्टी की प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भंडारी ने कहा कि आज एलजी संविधान की धज्जियां उड़ाते हुए बीजेपी की हाथ की कठपुतली बनकर रह गया है। दिल्ली एमसीडी चुनाव में दिल्ली की दो करोड़ जनता ने आम आदमी पार्टी को स्पष्ट जनादेश दिया है, परंतु उसके विपरीत भाजपा सुनियोजित ढंग से एलजी के माध्यम से दिल्ली के विकास कार्यों को रोकने और दिल्ली एमसीडी पर चुनाव ना कराने पर अडी है । इसे बड़े लोकतंत्र की हत्या और क्या हो सकती है ।
विधानसभा अध्यक्ष हरिद्वार अनिल सती ने कहा कि भाजपा का चाल चरित्र और चेहरा उजागर हो गया है। भाजपा संविधान पर यकीन नहीं करती और लोकतंत्र की खुलेआम धज्जियां उड़ा रही है । जनता द्वारा चुनी गई सरकार के विकास कार्यों और दिल्ली एमसीडी मैं जिस तरह हार से भाजपा बौखला गई है और एलजी के माध्यम से लोकतंत्र का गला घोट रही है। इससे बड़ा दुर्भाग्य और कुछ नहीं हो सकता आज देश की सर्वोच्च संस्थाएं अदानी प्रकरण में मौन बैठी है ।वही संस्थाएं विपक्षी नेताओं पर झूठे मुकदमे कायम कर उन्हें जेल भेजने का काम करती है आज देश की सर्वोच्च संस्थाएं एक पार्टी विशेष कि निजी संस्थाएं बन के रह गई है। एलजी संविधान के विपरीत काम कर रहे हैं जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है। आम आदमी पार्टी इसका पुरजोर विरोध करती है और संविधान और लोकतंत्र पर विश्वास करती है आम आदमी पार्टी एलजी और बीजेपी द्वारा अरे चले षड्यंत्र को जनता के सामने उजागर करेगी।














